कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले दर्शकों को तोहफा, मेट्रो में मिलेगी ये सुविधा

By शिवेंद्र राय | Published: January 19, 2023 10:48 AM2023-01-19T10:48:17+5:302023-01-19T10:50:39+5:30

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की भागीदारी के साथ एक विस्तृत गणतंत्र दिवस परेड होती है। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

E-ticket holders can enjoy free metro ride on Attending Republic Day parade | कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले दर्शकों को तोहफा, मेट्रो में मिलेगी ये सुविधा

26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा

Highlights26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगाकर्तव्य पथ पर समारोह में हिस्सा लेने वालों के लिए खुशखबरीआमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोग दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे

नई दिल्ली: 26 जनवरी को देश भर में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। अब दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने गणतंत्र दिवस समारोह देखने कर्तव्य पथ पर जाने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर दी है।

गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेकर समारोह देखने जाने वाले लोग दो मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त की सवारी कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पर सवार होकर जाने वाले व्यक्तियों का उनके गंतव्य स्टेशन तक का टिकट नहीं लगेगा।

डीएमआरसी के अनुसार ये सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनके पास  वैध निमंत्रण पत्र / प्रवेश पत्र / टिकट के साथ सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र होगा। गणतंत्र दिवस के लिए बुक किए ई-टिकटों में एक एक क्यूआर कोड होगा। समारोह देखने के लिए जा रहे व्यक्ति मेट्रो स्टेशनों पर इन टिकटों को दिखाकर यात्रा के लिए मुफ्त टोकन ले सकेंगें। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ई-टिकट  amantran.mod.gov.in पर जाकर बुक किए जा सकते हैं। इस साल सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं।

इस साल राजपथ का नाम बदल दिए जाने के बाद पहला गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार नौसेना के नौ राफेल और आईएल-38 समेत कुल 50 विमान हिस्सा लेंगे। 
नौसेना के आईएल-38 विमान को इस बार अंतिम बार प्रदर्शित किया जाएगा। आईएल-38 भारतीय नौसेना का एक समुद्री टोही विमान है, जो देश में लगभग 42 वर्षों से सेवा में शामिल है। 

बता दें कि 26 जनवरी ही वो दिन है जब पूरे देश ने भारत के संविधान को अपनाया था। 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। इस दिन, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की भागीदारी के साथ हर साल एक विस्तृत गणतंत्र दिवस परेड होती है। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 

Web Title: E-ticket holders can enjoy free metro ride on Attending Republic Day parade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे