प्रधानमंत्री के उपहारों की ई नीलामी लोगों के लिये गंगा संरक्षण में योगदान का अवसर : प्रह्लाद पटेल

By भाषा | Updated: September 30, 2021 16:46 IST2021-09-30T16:46:02+5:302021-09-30T16:46:02+5:30

E-auction of PM's gifts an opportunity for people to contribute to Ganga conservation: Prahlad Patel | प्रधानमंत्री के उपहारों की ई नीलामी लोगों के लिये गंगा संरक्षण में योगदान का अवसर : प्रह्लाद पटेल

प्रधानमंत्री के उपहारों की ई नीलामी लोगों के लिये गंगा संरक्षण में योगदान का अवसर : प्रह्लाद पटेल

नयी दिल्ली, 30 सितंबर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी में लोगों के हिस्सा लेने से उन्हें गंगा नदी के संरक्षण में योगदान देने का अवसर मिल रहा है।

पटेल ने प्रधानमंत्री को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हेतु राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में चल रही प्रदर्शनी देखने और तीसरे दौर की ई नीलामी की समीक्षा के बाद यह बात कही ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा संरक्षण के नेक कार्य के लिये उन्हें मिले उपहारों की नीलामी करने का निर्णय किया है ।

पटेल ने कहा कि यह लोगों को स्मरणीय उपहारों को हासिल करने एवं गंगा संरक्षण के कार्य में योगदान देने का अवसर प्रदान करती है।

गौरतलब है कि ई नीलामी में 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों को शामिल किया गया है जिसमें तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला तथा मेडल विजेता पी वी सिंधु का रैकेट रखा गया है। इसमें रखीं अन्य कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की प्रतिकृति, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र शामिल हैं। यह ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-auction of PM's gifts an opportunity for people to contribute to Ganga conservation: Prahlad Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे