दिल्ली में धूल भरी आंधी ने दी दस्तक

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:52 IST2021-05-30T19:52:22+5:302021-05-30T19:52:22+5:30

Dust storm knocked in Delhi | दिल्ली में धूल भरी आंधी ने दी दस्तक

दिल्ली में धूल भरी आंधी ने दी दस्तक

नयी दिल्ली, 30 मई राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम में धूल भरी आंधी के दस्तक देने के साथ ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रात में बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है। यहां सापेक्ष आर्द्रता स्तर 65 प्रतिशत रहा।

आईएमडी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह में 103 दर्ज किया गया।

एक्यूआआई में 50 तक की श्रेणी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dust storm knocked in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे