हेमंत सरकार के कार्यकाल में दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दरिंदगी का दौर जारी है : भाजपा

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:18 PM2020-12-01T23:18:45+5:302020-12-01T23:18:45+5:30

During the tenure of Hemant Sarkar, there is a period of cruelty with Dalit and tribal daughters: BJP | हेमंत सरकार के कार्यकाल में दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दरिंदगी का दौर जारी है : भाजपा

हेमंत सरकार के कार्यकाल में दलित और आदिवासी बेटियों के साथ दरिंदगी का दौर जारी है : भाजपा

रांची, एक दिसंबर भाजपा ने मंगलवार को कहा कि खूंटी के कर्रा इलाके में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे सरकारी तंत्र की पोल एक बार फिर से खोल दी है तथा साबित कर दिया है कि राज्य में दलित और आदिवासी बेटियां सुरक्षित नही हैं।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज यहां एक बयान में आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में पिछले 11 महीने में बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। आदिवासी और दलित बेटियां भी बड़ी संख्या में दरिंदगी का शिकार बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड में बच्चियों के साथ लगातार सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। इस वर्ष अब तक बलात्कार की 1,300 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे रहते हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है।

प्रतुल ने कहा कि राज्य की बेटियों की सुरक्षा के लिए हेमंत सोरेन सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि खूंटी के कर्रा में एक नाबालिग लड़की ने अपने दोस्त और उसके साथियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: During the tenure of Hemant Sarkar, there is a period of cruelty with Dalit and tribal daughters: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे