अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान अफसरों ने एक व्यक्ति को थप्पड़ और लात मारी

By भाषा | Published: June 19, 2021 08:26 PM2021-06-19T20:26:17+5:302021-06-19T20:26:17+5:30

During the drive to remove encroachment, the officers slapped and kicked a person | अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान अफसरों ने एक व्यक्ति को थप्पड़ और लात मारी

अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान अफसरों ने एक व्यक्ति को थप्पड़ और लात मारी

इंदौर (मप्र), 19 जून इंदौर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान शनिवार को विवाद के वक्त पुलिस के एक अफसर ने आपा खोते हुए एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जबकि प्रशासन के एक अफसर ने उसे लात जमा दी।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना की जा रही है। चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर नगर निगम द्वारा राजीव गांधी चौराहा से तेजपुर गड़बड़ी तक अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम के दौरान विवाद में यह घटना सामने आई। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मारपीट का शिकार व्यक्ति अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहा था।

इस बीच, इंदौर रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "हम घटना का पूरा वीडियो देखने के बाद ही इस विषय में कोई कदम उठा सकेंगे। अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान ऐसे मौके आते हैं, जब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग अफसरों को उत्तेजित कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। लेकिन अफसरों को धैर्य और सहानुभूति से काम लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: During the drive to remove encroachment, the officers slapped and kicked a person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे