ओणम पर्व के दौरान लोगों को भीड़ में जाने और समारोहों में शामिल होने से बचना चाहिए: जॉर्ज

By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:07 IST2021-07-31T21:07:16+5:302021-07-31T21:07:16+5:30

During Onam festival, people should avoid going in crowds and participating in celebrations: George | ओणम पर्व के दौरान लोगों को भीड़ में जाने और समारोहों में शामिल होने से बचना चाहिए: जॉर्ज

ओणम पर्व के दौरान लोगों को भीड़ में जाने और समारोहों में शामिल होने से बचना चाहिए: जॉर्ज

तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई ओणम पर्व के मद्देनजर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को लोगों से कोविड संक्रमण के खतरे को कम करने के वास्ते भीड़ में नहीं जाने और यदि संभव हो तो कार्यक्रमों, समारोहों और रिश्तेदारों के यहां जाने से बचने के लिए कहा।

मंत्री ने कहा कि लोगों को भीड़ में नहीं जाना चाहिए और आयोजनों और समारोहों में भाग लेते समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हो सके तो लोगों को किसी भी कार्यक्रम या समारोह में जाने से बचना चाहिए।

मंत्री ने कहा, रिश्तेदारों और परिवार से मिलने से भी जितना हो सके बचना चाहिए, खासकर अगर परिवार में छोटे बच्चे हैं।

उन्होंने ये सुझाव ऐसे समय में दिये हैं जब राज्य में पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले दर्ज किये जा चुके है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: During Onam festival, people should avoid going in crowds and participating in celebrations: George

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे