दुर्गापुर बैराज लॉकगेट संकट: डीवीसी बिजली उत्पादन घटाएगा

By भाषा | Updated: November 2, 2020 18:56 IST2020-11-02T18:56:33+5:302020-11-02T18:56:33+5:30

Durgapur barrage lockgate crisis: DVC will reduce power generation | दुर्गापुर बैराज लॉकगेट संकट: डीवीसी बिजली उत्पादन घटाएगा

दुर्गापुर बैराज लॉकगेट संकट: डीवीसी बिजली उत्पादन घटाएगा

कोलकाता, दो नवंबर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने दुर्गापुर बैराज के लॉकगेट को नुकसान पहुंचने के बाद पानी की कमी के चलते पश्चिम बंगाल के एक विद्युत संयंत्र में बिजली उत्पादन 1000 मेगावट तक नियंत्रित करने का निर्णय लिया है।

डीवीसी मेजिया तापविद्युत केंद्र पर सोमवार से 500 मेगावाट और मंगलवार से 500 मेगावाट और का उत्पादन बंद कर देगा।

दुर्गापुर से करीब 35 किलोमीटर दूर दुर्लभपुर में स्थित मेजिया विद्युत संयंत्र की कुल क्षमता 2340 मेगावाट की है।

डीवीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेजिया और अंडाल के दो विद्युत संयंत्र लॉकगेट संकट के चलते उत्पन्न पानी की कमी से प्रभावित होने वाले हैं। हम इस दोपहर से मेजिया में 500 मेगावाट उत्पादन और अगली सुबह से अगले 500 मेगावाट को नियंत्रित कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ नियंत्रण के बाद हम जलाशयों में पानी को देखते हुए मेजिया में 1340 मेगावाट और अंडाल में 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।’’

दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (अंडाल) को रोजाना दामोदर नदी से 90,000 घनमीटर पानी की जरूरत होती है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यदि लॉकगेट की तत्काल मरम्मत नहीं की गयी तो स्थिति बहुत बिगड़ जाएगी और ब्लैकआउट हो जाएगा तथा दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में इस्पात उत्पादन प्रभावित होगा। ’’

इस बीच, दुर्गापुर बैराज के ध्वस्त लॉकगेट नंबर 31 को दुरुस्त करने का काम अबतक शुरू नहीं हुआ है। शनिवार को इस गेट को बड़ा नुकसान पहुंचा था और वह काम के लायक नहीं रह गया था।

Web Title: Durgapur barrage lockgate crisis: DVC will reduce power generation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे