उत्तरी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में

By भाषा | Published: October 10, 2021 06:30 PM2021-10-10T18:30:52+5:302021-10-10T18:30:52+5:30

Durga Puja preparations in the final stages in North Kolkata | उत्तरी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में

उत्तरी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में

कोलकाता, 10 अक्टूबर उत्तरी कोलकाता में, सोमवार से शुरू होने जा रही पांच दिवसीय दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी है। कुमारटोली में एक संकरी गली में मां दुर्गा की प्रतिमा को रस्सियों और बांस के खंभों का इस्तेमाल करके तैयार किया जा रहा है। इस इलाके में कुम्हार (मू्र्तिकार) सदियों से रहते आए हैं।

मूर्तियों की दुकान चलाने वाले दीपक डे (48) कहते हैं, ''यह पूरा क्षेत्र, जो अब मूर्तियों पर काम करने वाले कलाकारों से गुलजार है, जब देवी-देवताओं को घर और सामुदायिक पूजा के लिए ले जाया जाएगा, तो वीरान दिखाई देगा।''

डे ने कहा, महामारी ने उत्सव को कुछ हद तक फीका कर दिया है, और ऑर्डर कम हैं लेकिन ''फिर भी हमारे समुदाय को रोजी-रोटी देने के लिए पर्याप्त है।''

कालीघाट मंदिर की कार्यकारी परिषद के सचिव (वंशानुगत सेवक) दीपांकर चटर्जी ने कहा, “मिट्टी समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। यह अनुष्ठान भी शायद इस बात पर जोर देने के लिए आयोजित किया गया होगा कि देवी मां न केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की बल्कि सभी की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Durga Puja preparations in the final stages in North Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे