जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 मामल बढ़ने के चलते दरबार स्थानांतरण टाला

By भाषा | Published: April 15, 2021 06:48 PM2021-04-15T18:48:46+5:302021-04-15T18:48:46+5:30

Durbar transfer postponed due to increase in Kovid-19 cases in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 मामल बढ़ने के चलते दरबार स्थानांतरण टाला

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 मामल बढ़ने के चलते दरबार स्थानांतरण टाला

जम्मू, 15 अप्रैल जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'दरबार स्थानांतरण' को स्थगित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासनिक सचिवाल दोनों शहर श्रीनगर और जम्मू में कामकाज करेगा।

जम्मू की गर्मी और श्रीनगर की सर्दी से बचने के लिये 1872 में महाराजा गुलाब सिंह ने दरबार स्थानांतरण की परंपरा शुरू की थी। इसके तहत सर्दी के छह महीनों के दौरान जम्मू से जबकि गर्मी के छह महीने के दौरान श्रीनगर से प्रशासनिक कामकाज होता है।

दरबार स्थानांतरण और प्रशासनिक सचिवालय बदलने की प्रक्रिया के तहत अन्य कार्यालयों और राजभवन को 30 अप्रैल से एक मई के बीच बंद कर दिया जाता है। जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में 10 मई से फिर से कामकाज शुरू होता है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, ''जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के चलते सरकार ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। कोविड के चलते दरबार स्थानांतरण को टाल दिया गया है। सचिवालय दोनों स्थानों, श्रीनगर और जम्मू से काम करेगा। ई-ऑफिस व्यवस्था के होने से कार्यालयों के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा।''

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 1,086 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,41,736 हो गई। पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,042 तक पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Durbar transfer postponed due to increase in Kovid-19 cases in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे