नए संसद भवन के निर्माण के चलते जी बी पंत की प्रतिमा को दूसरे स्थान पर लगाया गया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 20:16 IST2021-01-22T20:16:48+5:302021-01-22T20:16:48+5:30

Due to the construction of the new parliament building, the statue of GB Pant was installed in the second place | नए संसद भवन के निर्माण के चलते जी बी पंत की प्रतिमा को दूसरे स्थान पर लगाया गया

नए संसद भवन के निर्माण के चलते जी बी पंत की प्रतिमा को दूसरे स्थान पर लगाया गया

नयी दिल्ली, 22 जनवरी संसद भवन परिसर में लगी गोविंद वल्लभ पंत की नौ फुट ऊंची प्रतिमा को नये भवन के निर्माण के चलते अस्थायी रूप से दूसरी जगह लगा दिया गया है जबकि मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा को अगले-दो तीन दिन में दूसरे स्थान लगाया जाएगा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने महात्मा गांधी की 16 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा को हटाकर संसद के गेट नंबर दो और तीन के बीच एक स्थान पर लगा दिया था।

गौरतलब है कि धरोहर संरक्षण समिति द्वारा महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को मंजूरी दिये जाने के बाद 15 जनवरी को नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ''सीपीडब्ल्यूडी ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत की प्रतिमा को अस्थायी रूप से किसी और जगह लगा दिया है। निर्माण कार्य के रास्ते में आ रही मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा को भी अगले दो-तीन दिन में दूसरी जगह लगा दिया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन प्रतिमाओं को स्थायी रूप से किसी प्रमुख स्थान पर लगा दिया जाएगा। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी अस्थायी रूप से किसी दूसरी जगह लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the construction of the new parliament building, the statue of GB Pant was installed in the second place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे