कीमतों में गिरावट और फंगल संक्रमण के कारण उत्पादकों ने आम राजमार्ग पर फेंका

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:50 IST2021-06-27T16:50:58+5:302021-06-27T16:50:58+5:30

Due to fall in prices and fungal infection, growers throw mangoes on the highway | कीमतों में गिरावट और फंगल संक्रमण के कारण उत्पादकों ने आम राजमार्ग पर फेंका

कीमतों में गिरावट और फंगल संक्रमण के कारण उत्पादकों ने आम राजमार्ग पर फेंका

कोलार, 27 जून आम की कीमतों में गिरावट और एंथ्रैक्नोज फंगल संक्रमण के कारण कर्नाटक के कोलार जिले के उत्पादकों ने कई क्विंटल आम राजमार्गों पर फेंक दिया है। किसानों के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।

कोलार जिला आम उत्पादक एवं विपणन संघ के अध्यक्ष नीलातुरू चिनप्पा रेड्डी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘इस भयंकर क्षति के कारण जिले के आम उत्पादक संकट में हैं । सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है। किसानों ने आम को जिले के श्रीनिवासपुरा में सड़क के किनारे फेंक दिया है।’’

रेड्डी ने कहा कि इस साल आम उत्पादकों पर तिहरी मार पड़ी है। उन्होंने बताया कि जिले में अप्रत्याशित बारिश एवं आंधी से आम को नुकसान पहुंचा है । इसके बाद आम का एंथ्रैक्नोज फंगल संक्रमण से संक्रिमत होना और अब तीसरा कीमतों में गिरावट ने किसानों को संकट में डाल दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल किसानों को केवल 30 प्रतिशत फसल प्राप्त हुआ है और उनमें भी आधा फंगल संक्रमण के कारण खराब हो गया। अब आम की कीमतों में गिरावट से आम उत्पादक किसान जबरदस्त घाटे में हैं ।’’

कर्नाटक राज्य आम विकास एवं विपणन कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष वी के नागराजू ने कहा कि आम फसल इस साल नष्ट हो गयी है और उन्होंने सरकार को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का मुआवजा देने के लिये पत्र लिखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to fall in prices and fungal infection, growers throw mangoes on the highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे