निलंबित DSP दविंदर सिंह केस: NIA ने आतंकी लिंक में एक शख्स को किया गिरफ्तार, कश्मीर में BJP और NC के टिकट पर लड़ चुका है चुनाव

By भाषा | Updated: May 1, 2020 11:39 IST2020-05-01T11:39:16+5:302020-05-01T11:39:16+5:30

DSP दविंदर सिंह को जनवरी 2020 में उनके पद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने निलंबित कर दिया था। दविंदर सिंह पर आतंकवादियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।

DSP Davinder Singh case: NIA arrests ex-sarpanch from Kashmir for terror links | निलंबित DSP दविंदर सिंह केस: NIA ने आतंकी लिंक में एक शख्स को किया गिरफ्तार, कश्मीर में BJP और NC के टिकट पर लड़ चुका है चुनाव

Tariq Ahmad Mir (File Photo)

Highlightsगिरफ्तार आरोपी तारिक मीर वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। वह हार गया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर गिरफ्तार आरोपी तारिक मीर सरपंच चुना गया था।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 30 अप्रैल को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे कथित तौर पर हथियार विक्रेता बताया जा रहा है। दविंदर सिंह को इस साल की शुरुआत में पुलिस ने आतंकवादियों को कश्मीर घाटी पार कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआईए ने यह पांचवी गिरफ्तारी की है।

गिरफ्तारी आरोपी  2014 में BJP टिकट पर लड़ चुका है विधानसभा चुनाव

आरोपी वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। वह हार गया था। एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तारिक मीर के तौर पर हुई है। एनआईए ने उसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे छह दिन की एनआलईए हिरासत में भेज दिया गया। एजेंसी को मीर से पूछताछ के दौरान अन्य संपर्कों की जानकारी मिलने की भी उम्मीद है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुका है

दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले के मालडूरा के रहने वाले तारिक मीर को जम्मू से गिरफ्तार किया गया और उस पर विभिन्न आतंकी संगठनों को हथियार मुहैया कराने में संलिप्त होने का आरोप है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर सरपंच चुने गए मीर ने वर्ष 2014 में वासी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे लगभग 1,000 वोट ही मिल सके थे।

इस वर्ष जनवरी में डीएसपी को दो आतंकियों और एक अलगाववादी कार्यकर्ता के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि तत्कालीन डीएसपी इन सभी को कश्मीर घाटी से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद डीएसपी को निलंबित कर दिया गया था।

Web Title: DSP Davinder Singh case: NIA arrests ex-sarpanch from Kashmir for terror links

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे