डीएसजीएमसी ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिये ऊंचे बिस्तर उपलब्ध कराए

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:33 IST2021-01-04T19:33:26+5:302021-01-04T19:33:26+5:30

DSGMC provided high beds for farmers on Singhu border | डीएसजीएमसी ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिये ऊंचे बिस्तर उपलब्ध कराए

डीएसजीएमसी ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिये ऊंचे बिस्तर उपलब्ध कराए

नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने शहर के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बारिश से बचाने के लिये तंबुओं में अस्थायी ऊंचे बिस्तर उपलब्ध कराए हैं।

संगठन द्वारा लगाया गया तंबू मुख्य मंच के ठीक पीछे हैं और राजमार्ग के ढलान वाले हिस्से पर था जिससे यहां बारिश में जलभराव का खतरा बना रहता है।

खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर डीएसजीएमसी ने पिछले हफ्ते जमीन पर बिछे गद्दों की जगह लकड़ी के तख्त लगवा दिये थे और उन पर कपड़ा लगाकर फिर गद्दे बिछाए गए थे।

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक दिसंबर से ही डेरा डाले जालंधर के जसविंदर सिंह ने कहा, “यह शिविर ढलान वाली जमीन पर था इसलिये जब बारिश हुई तो तंबू के अंदर पानी भर गया। शुक्र है कि बिस्तरों का इंतजाम पहले कर लिया गया था।”

गिरते तापमान के बारे में पूछे जाने पर उनके साथ शिविर में रह रहे गुरमीत सिंह ने कहा कि अभी “ज्यादा ठंड नहीं” है।

लुधियाना से आए किसान ने कहा, “हम पंजाब से हैं, हमें और अधिक ठंडे मौसम की आदत है। यह हमारे लिये ज्यादा ठंड नहीं है।”

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह के मुताबिक, संगठन ने सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर के प्रदर्शन स्थलों पर जुटे लोगों के लिये ऐसे करीब 1200 बिस्तर उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने कहा, “हमें मौसम की चिंता है। यह सुनिश्चित करने के लिये जमीन पर पड़े गद्दे भीग न जाएं, हमने इन अस्थायी बिस्तरों का इंतजाम किया जो ऊंचे हैं और नीचे बारिश का पानी भर भी जाएगा तो इन पर असर नहीं होगा।”

उन्होंने कहा कि संगठन अगले कुछ दिनों में किसानों की मदद के लिये टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर बिस्तरों वाली बस भी उपलब्ध कराएगा जिससे बारिश के बावजूद किसान अपनी लड़ाई जारी रख सकें।

उन्होंने कहा, “हमने आम तौर पर स्कूल और कॉलेजों से संबद्ध अपनी बसों को आश्रय देने के काम में लगाने का फैसला किया है। हमने सीटों की जगह बिस्तर लगा दिये हैं जिससे किसान उनमें सो सकें। इससे बारिश और ठंड से भी बचाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DSGMC provided high beds for farmers on Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे