शाहजहांपुर में घरेलू विवाद में शराबी युवक ने मां की हत्‍या की

By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:27 IST2021-03-01T20:27:07+5:302021-03-01T20:27:07+5:30

Drunken youth murdered mother in domestic dispute in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में घरेलू विवाद में शराबी युवक ने मां की हत्‍या की

शाहजहांपुर में घरेलू विवाद में शराबी युवक ने मां की हत्‍या की

शाहजहांपुर (उप्र) एक मार्च शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से शराब के नशे में एक युवक ने सोमवार की सुबह घरेलू विवाद में अपनी मां की डंडे से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना रोजा अंतर्गत पिंग रामापुर गांव में रहने वाला दिनेश शराब पीने का आदती है, आज सुबह ही दिनेश ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली तथा नशे में भाई की पत्नी से उसका विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर आरोपी दिनेश डंडा लेकर जब अपने भाई की पत्नी को मारने दौड़ा तो उसकी मां राजेश्वरी बीच-बचाव करने आ गई, गुस्से में आरोपी ने मां पर डंडे से कई प्रहार कर दिए जिससे वह घायल हो गई।

कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा जहां आज शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईl

ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक दिनेश को हिरासत में ले लिया है तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drunken youth murdered mother in domestic dispute in Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे