नशे में धुत व्यक्ति ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या की

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:58 IST2021-06-07T16:58:55+5:302021-06-07T16:58:55+5:30

Drunk man killed his uncle by slitting his throat | नशे में धुत व्यक्ति ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या की

नशे में धुत व्यक्ति ने अपने चाचा की गला काटकर हत्या की

बहराइच (उप्र), सात जून जिले के मोतीपुर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी और दरांती से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में गुरविंदर सिंह का अपने भतीजे अंग्रेज सिंह से रविवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों में मारपीट होने लगी। नशे में धुत अंग्रेज सिंह (18) ने गुरविंदर (40) पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर दरांती से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि गुरविंदर सिंह घर में अकेले रहते थे। उनके परिवार में और कोई नहीं था।

कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से कुल्हाड़ी व दरांती तथा शराब की बोतल आदि चीजें बरामद की गई हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drunk man killed his uncle by slitting his throat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे