इंदौर में नशे में धुत व्यक्ति मंदिर में घुसा, भगवान राम की मूर्ति खंडित

By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:36 IST2021-09-11T21:36:40+5:302021-09-11T21:36:40+5:30

Drunk man enters temple in Indore, idol of Lord Ram broken | इंदौर में नशे में धुत व्यक्ति मंदिर में घुसा, भगवान राम की मूर्ति खंडित

इंदौर में नशे में धुत व्यक्ति मंदिर में घुसा, भगवान राम की मूर्ति खंडित

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 सितंबर इंदौर में कथित तौर पर नशे में धुत व्यक्ति ने शनिवार को एक मंदिर में घुसकर भगवान राम की मूर्ति खंडित कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सियागंज क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति भगवान राम के मंदिर में घुसा और उनकी मूर्ति से लिपट गया जिससे प्रतिमा के आशीर्वाद की मुद्रा वाले हाथ की अंगुलियों को थोड़ा नुकसान पहुंचा।

अधिकारी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति नशे में झूमता हुआ मंदिर से बाहर निकला और कुछ लोगों से विवाद कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भगवान राम की खंडित मूर्ति में जरूरी सुधार कराते हुए उसे पुराने स्वरूप में लाया गया।

अधिकारी ने बताया, "इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (सांप्रदायिक सौहार्द्र पर विपरीत असर डालने वाला कार्य) तथा अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।" उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drunk man enters temple in Indore, idol of Lord Ram broken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे