बन गया ऐसा यंत्र, शराब की गंध आते ही बंद हो जाएगा कार का इंजन, नशे में कार में बैठना भी होगा मुश्किल

By एस पी सिन्हा | Published: August 11, 2018 02:54 PM2018-08-11T14:54:22+5:302018-08-11T14:54:22+5:30

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भोपाल की एक छात्रा ने इस यंत्र का आविष्कार किया है।

Drunk Drive will be controll by this innovation of MP student | बन गया ऐसा यंत्र, शराब की गंध आते ही बंद हो जाएगा कार का इंजन, नशे में कार में बैठना भी होगा मुश्किल

सांकेतिक तस्वीर

पटना, 11 अगस्त: शराब के नशे में गाड़ी चलाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि चार पहिया वाहनों में लगने वाली एक ऐसी मशीन का आवष्किार किया गया है, जिससे शराब पीकर कार चलाना असंभव हो जायेगा। उस मशीन को अगर कार के इंजन से जोड़ दिया जाए तो शराब की गंध मिलते ही वो मशीन कार के इंजन को बंद कर देगा। उसके बाद वो इंजन तब तक स्टार्ट नहीं होगा, जब तक वो शराबी कार से बाहर नहीं निकलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णियां जिले के भवानीपुर गांव की रहने वाली बेटी ऐश्वर्य प्रिया ने  इस मशीन के आविष्कार किया है, जिसके कारण ऐश्वर्य को पुणे के एक प्रतियागिता में प्रथम स्थान हुआ है। बताया जाता है कि ऐश्वर्य प्रिया फिलहाल भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से बीटेक कर रही है। ऐश्वर्य के पिता रवि गुप्ता के अनुसार कई महीनों से वो अपने दो दोस्तों के साथ इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रही थी। कॉलेज के प्रोफेसर इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। कडी मेहनत के बाद ऐश्वर्य को ये सफलता मिली है। ऐश्वर्य का आविष्कार पूरे देश में क्रांति ला सकता है। इससे सडक हादसों को बहुत हद तक रोका जा सकता है। ऐश्वर्य ने अपना ये आविष्कार अपने पिता रवि गुप्ता और माता इंदू देवी को समर्पित किया है। रवि गुप्ता के अनुसार ऐश्वर्य को इस सफलता के लिए पुणे में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेटिव मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है। ऐश्वर्य ने अपने प्रोजेक्ट को नाम दिया है 'अल्कोहल डिटेक्टर एंड ऑटोमेटिक इंजन लॉकिंग सिस्टम'। इस मशीन को कार से लगाने की कुल कीमत सिर्फ नौ सौ रुपये होगी।

बताया जाता है कि ये मशीन बहुत कम जगह लेती है, इसलिए इसे कार या किसी भी बडे वाहन के डैश बोर्ड पर रखा जा सकता है। इस मशीन का एक तार गाडी की बैटरी और दूसरा तार कार के इंजन से जोड दिया जाए तो ये काम करने लग जायेगा। दोनों जगह मशीन का तार जोर देने के बाद जैसे ही कोई आदमी शराब पीकर गाडी को स्टार्ट करेगा ये मशीन उस आदमी की सांस से अल्कोहल को डिटेक्ट कर लेगी। अल्कोहल की सूचना मिलते ही कार का इंजन बंद हो जायेगा। उसके बाद वो इंजर दोबारा तभी स्टार्ट होगी जब उस आदमी को कार से बाहर निकाला जायेगा। ऐश्वर्य प्रिया की ये मशीन न सिर्फ सड़क हादसों की संख्या को कम करेगी बल्कि हादसे में तबाह होने वाले परिवार को बचायेगी। कोई भी आदमी सिर्फ नौ सौ रुपये खर्च कर अपनी और अपनों की अनमोल जिंदगी को सुरक्षित रख सकेगा।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Drunk Drive will be controll by this innovation of MP student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे