नांदेड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:37 IST2021-11-23T16:37:01+5:302021-11-23T16:37:01+5:30

Drug making company busted in Nanded, three arrested | नांदेड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नांदेड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 23 नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के कामठा इलाके में नशीली दवाओं का उत्पादन करने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने सोमवार को तीन दुकानों पर छापा मारा जहां से नशीली दवा बनाने की एक इकाई का संचालन किया जा रहा था।

एनसीबी की टीम ने 111 किलो पोस्त भूसा, 1.4 किलो अफीम, 1.55 लाख रुपये नकद, दो पिसाई मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नोट गिनने की एक मशीन जैसे उपकरण बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बताया कि जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug making company busted in Nanded, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे