कोडानाडु इस्टेट के ऊपर ड्रोन देखे गए
By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:36 IST2021-09-06T16:36:00+5:302021-09-06T16:36:00+5:30

कोडानाडु इस्टेट के ऊपर ड्रोन देखे गए
उदगमंडलम (तमिलनाडु), छह सितंबर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कोडानाडु इस्टेट के एक कर्मचारी ने सोमवार को भवन के ऊपर ड्रोन मंडराते देखा। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने कहा कि कर्मचारी की शिकायत पर जांच की जा रही है। इस्टेट में 2017 में एक चौकीदार की मौत और डकैती के मामले की जांच चल रही है।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कुछ समाचार चैनल बंगले की तस्वीर ले रहे थे और उन पर संदेह है। उन्होंने कहा कि मामले में एक आरोपी के दो रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो रही है।
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता कोडानाडु इस्टेट में छुट्टियां बिताती थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।