असम से लगती सीमा पर मेघालय के ड्रोन सर्वेक्षण से स्थानीय लोगों में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई
By भाषा | Updated: August 7, 2021 23:20 IST2021-08-07T23:20:54+5:302021-08-07T23:20:54+5:30

असम से लगती सीमा पर मेघालय के ड्रोन सर्वेक्षण से स्थानीय लोगों में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हुई
गुवाहाटी, सात अगस्त मेघालय द्वारा असम के खानपारा क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग करके किये गये एक सीमा सर्वेक्षण ने स्थानीय लोगों के बीच शनिवार को भ्रम पैदा कर दिया और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। दो पड़ोसी राज्यों के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए मुख्यमंत्री स्तर की बातचीत के एक दिन बाद यह घटना हुई।
असम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कामरूप महानगर जिले के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई।
कामरूप मेट्रोपॉलिटन के उपायुक्त बिस्वजीत पेगु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ड्रोन और अन्य साधनों का उपयोग करके संबंधित राज्यों द्वारा सीमाओं का सर्वेक्षण करने का निर्णय शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय निवासियों के बीच कुछ भ्रम था और वे (इस कवायद के कारण) थोड़ा उत्तेजित हो गए।’’
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें मामला समझाया। पेगु ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेघालय के अधिकारियों से शुक्रवार की बैठक की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होने तक सर्वेक्षण कार्य को रोकने का आग्रह किया था और इसे फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सैद्धांतिक रूप से इसकी (सर्वेक्षण) अनुमति दी है।’’
गौरतलब है कि असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने शुक्रवार को बैठक के दौरान यहां सीमा मुद्दों पर चर्चा की थी, जो 23 जुलाई को शिलांग में इसी तरह की एक बैठक के बाद हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।