सड़क हादसे में चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Published: September 4, 2021 10:26 PM2021-09-04T22:26:00+5:302021-09-04T22:26:00+5:30

Driver dies in road accident, cleaner seriously injured | सड़क हादसे में चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल

थाना बादलपुर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक कैंटर चालक की मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर के अंदर फंसे क्लीनर को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को थाना बादलपुर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कैंटर में सवार चालक दिनेश निवासी जनपद करनाल हरियाणा तथा क्लीनर सागर निवासी जनपद करनाल हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कैंटर के अंदर फंसे क्लीनर सागर को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि चालक दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Driver dies in road accident, cleaner seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pankaj Kumar