DRDO की बड़ी सफलता: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण

By रुस्तम राणा | Updated: March 27, 2022 18:28 IST2022-03-27T18:08:38+5:302022-03-27T18:28:54+5:30

DRDO ने ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया।

DRDO successfully conducted two flight tests of the Indian Army version of Medium Range Surface to Air Missile at Integrated Test Range | DRDO की बड़ी सफलता: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण

DRDO की बड़ी सफलता: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Highlightsमिसाइल ने सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गयामिलाइल MRSAM ने लंबी दूरी पर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को भेदा

चांदीपुर: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रविवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल भारतीय सेना का हिस्सा है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने बहुत दूर से ही अपने लक्ष्य को भेद दिया। डीआरडीओ के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 

मिसाइल ने सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया

वहीं डीआरडीओ ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "एमआरएसएएम-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का आईटीआर बालासोर, ओडिशा से करीब साढ़े दस बजे परीक्षण किया गया और लंबी दूरी पर एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को भेदा है।" DRDO के अनुसार, मिसाइल से सीधे निशाना साधते हुए लक्ष्य को नष्ट कर दिया गया।

इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया गया था सफल परीक्षण

इससे पहले भारत ने बुधवार को अंडमान एवं निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। अधिकारियों के अनुसार बढ़ी हुई रेंज की इस मिसाइल ने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया। बता दें कि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में मौजूद थे।

Web Title: DRDO successfully conducted two flight tests of the Indian Army version of Medium Range Surface to Air Missile at Integrated Test Range

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे