असम में सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित

By भाषा | Updated: November 19, 2020 00:30 IST2020-11-19T00:30:42+5:302020-11-19T00:30:42+5:30

Draft voter lists of all 126 assembly constituencies published in Assam | असम में सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित

असम में सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित

गुवाहाटी, 18 नवंबर असम में 126 विधानसभा क्षेत्रों की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित की गईं, जिनमें 1.7 लाख नए मतदाताओं समेत 2.24 करोड़ मतदाता शामिल हैं।

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खड़े ने कहा कि एक जनवरी 2021 को योग्यता तिथि मानकर ये सूचियां जारी की गई हैं।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वे भारतीय नागरिक जो 01.01.2021 तक 18 साल के हो जाएंगे। वे मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।''

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को जारी मसौदा सूचियों में कुल 2,24,39,522 लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें 1,10,13,774 महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Draft voter lists of all 126 assembly constituencies published in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे