डॉ टिटियाल आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज, एम्स के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:29 PM2021-08-31T18:29:00+5:302021-08-31T18:29:00+5:30

Dr. Titiyal to take over as head of RP Center for Ophthalmic Sciences, AIIMS | डॉ टिटियाल आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज, एम्स के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे

डॉ टिटियाल आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज, एम्स के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे

नेत्र विज्ञान के प्रोफेसर डॉ जीवन सिंह टिटियाल बुधवार को एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।डॉ टिटियाल, जो नेशनल आई बैंक, एम्स के अध्यक्ष भी हैं, डॉ अतुल कुमार का स्थान लेंगे।पिछले सप्ताह जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘‘निदेशक को नेत्र विज्ञान के प्रोफेसर डॉ जीवन सिंह टिटियाल को 1 सितंबर से आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।’’ साल 2014 में पद्म श्री से सम्मानित डॉ टिटियाल ने कहा कि उनका उद्देश्य नेत्र विज्ञान में इसके अनुप्रयोगों का पता लगाने के लिए एक समर्पित एआई-आधारित प्रयोगशाला स्थापित करके आरपी केंद्र को सबसे आगे ले जाना है।उन्होंने कहा, ‘‘नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी प्रगति और अत्याधुनिक निदान के साथ-साथ उपकरणों से जुड़ी हुई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई तेजी से नैदानिक ​​​​और चिकित्सीय तौर-तरीकों में एकीकृत हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि वह बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता को समझते हैं और डेटाबेस को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ईएमआर सिस्टम में स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं।जैसा कि पूरी दुनिया कोविड महामारी द्वारा निर्धारित नए-सामान्य के साथ समायोजित करने की कोशिश कर रही है, डॉ टिटियाल ने दोहराया, ‘‘ नए कोविड मानदंडों के साथ तालमेल रखने के लिए हमें जीवन के एक संशोधित तरीके को स्वीकार और अनुकूलित करना होगा, और शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रोटोकॉल को उपयुक्त रूप से संशोधित करने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में बढ़ते बैकलॉग और दाता ऊतकों की लगातार घटती आपूर्ति के साथ नेत्र-बैंकिंग और केराटोप्लास्टी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सर्जरी के बैकलॉग को कम करने और डोनर रिट्रीवल और केराटोप्लास्टी प्रोटोकॉल को फिर से स्थापित करने के लिए नए उपायों को लागू करने की आवश्यकता है।उनका लक्ष्य सरकार और अन्य गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करना है ताकि देश में दृष्टिहीनता के अत्यधिक बोझ से निपटने के लिए दिशानिर्देश तैयार किया जा सके और सर्वेक्षण की योजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘सहयोग दीर्घकालिक सफलता और वैज्ञानिक उन्नति की कुंजी है। एकीकृत दवा आगे का रास्ता है, और आरपी सेंटर को अंतर-विभागीय गठबंधनों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और शैक्षणिक निकायों के साथ सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि वास्तव में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक अनुसंधान किया जा सके। ’’ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले डॉ टिटियाल ने एम्स, नई दिल्ली में स्नातक के रूप में अपने शैक्षणिक करियर की शुरुआत की, और आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज में विशेषज्ञता के क्षेत्र के रूप में नेत्र विज्ञान को आगे बढ़ाया।उन्होंने कॉर्नियल प्रत्यारोपण के साथ-साथ मोतियाबिंद और अपवर्तक सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल की।एम्स के एक अधिकारी ने कहा कि डॉ टिटियाल को 30 से अधिक वित्त पोषित अनुसंधान परियोजनाओं, 400 प्रकाशनों, पांच पुस्तकों और 75 से अधिक पुस्तक अध्यायों के लेखन का श्रेय दिया जाता है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगठनों द्वारा मुख्य भाषण, व्याख्यान और अतिथि व्याख्यान देने, वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता करने और लाइव सर्जरी का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था।उन्हें अमेरिका में एएससीआरएस में लाइव सर्जरी करने वाले पहले भारतीय होने का सम्मान प्राप्त है।डॉ टिटियाल को एशिया-पैसिफिक एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी द्वारा 'विशिष्ट सेवा पुरस्कार (2021), अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी (2016) द्वारा 'सीनियर अचीवमेंट अवार्ड', एशिया पैसिफिक एकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी द्वारा 'अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। जनता के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सराहना की गई है और उन्हें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड (2020), पर्वत गौरव सम्मान (2019) और 'उत्तराखंड गौरव' (2011) से सम्मानित किया गया है। वह वर्तमान में इंडियन सोसाइटी ऑफ कॉर्निया और केराटो-अपवर्तक सर्जन (2016 के बाद) के अध्यक्ष भी है। वह दिल्ली नेत्र रोग सोसायटी के सचिव (2003-2005) और (2013-2014) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Titiyal to take over as head of RP Center for Ophthalmic Sciences, AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे