डीपीसीसी ने ई-कचरा निकालने वाली आठ अवैध इकाइयां सील कीं

By भाषा | Published: April 10, 2021 02:51 PM2021-04-10T14:51:55+5:302021-04-10T14:51:55+5:30

DPCC seals eight illegal e-waste removal units | डीपीसीसी ने ई-कचरा निकालने वाली आठ अवैध इकाइयां सील कीं

डीपीसीसी ने ई-कचरा निकालने वाली आठ अवैध इकाइयां सील कीं

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में ई-कचरा निकालने वाली आठ अवैध इकाइयों को सील कर दिया है। यह जानकारी शनिवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

डीपीसीसी ने कहा कि अधिकतर इकाइयां सीलमपुर, मुस्तफाबाद, दिलशाद गार्डन, शास्त्री पार्क और भगीरथी पार्क जैसे इलाकों में संचालित हो रही थीं।

बयान में कहा गया है, ‘‘डीपीसीसी, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और एसडीएम, सीलमपुर की एक टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में बुधवार को आठ इकाइयों को सील कर दिया गया।’’

डीपीसीसी ने अवैध ई-कचरा निकालने वाली इकाइयों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। डीपीसीसी ने कहा कि ऐसी इकाइयों को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया जाएगा और पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

उसने चेतावनी दी कि इस तरह के और भी अभियान संचालित किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DPCC seals eight illegal e-waste removal units

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे