महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान के हालात को बताया एक, कहा- हमारे सब्र का इम्तिहान न लें

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 22, 2021 08:34 IST2021-08-22T08:29:04+5:302021-08-22T08:34:57+5:30

कश्मीरी नेता महबूबा मुफ्ती ने तालिबान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया आपको देख रही है । आप कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपकी छवि खराब हो । महबूबा ने अफगानिस्तान और कश्मीर के हालात को एक जैसा बताया ।

dont test our patience mehbooba mufti compares jk with afghanistan situation bjp hits back to her on taliban | महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान के हालात को बताया एक, कहा- हमारे सब्र का इम्तिहान न लें

फोटो - महूबबा मुफ्ती ने तालिबान का किया समर्थन

Highlightsकश्मीर नेता महबूबी मुफ्ती ने तालिबान को दी नसीहत कहा- दुनिया आपको देख रहा है महबूबा ने अफगानिस्तान और कश्मीर के हालात को बताया एकउन्होंने कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लें

कश्मीर : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री  महबूबा मुफ्ती अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहती है । इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया । महबूबा ने तालिबान का महिमामंडन करते हुए कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में अपना बस्ता बांधकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा । अब केंद्र सरकार को भी अटल बिहारी बाजपेयी की तरह वार्ता फिर से शुरू करने और अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की चेतावनी दी और कहा वरना बहुत देर हो जाएगी । 

धैर्य की परीक्षा न लें 

अपने भाषण में मुफ्ती ने कहा, "हमारे धैर्य की परीक्षा न लें और जब आपके पास अभी भी मौका हो तो अपने तरीके बदलें । याद कीजिए कि कैसे बाजपेयी ने शांति प्रक्रिया की शुरुआत की थी । आपको कश्मीरियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए और जो लूटा है उसे लौटा देना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि लोगों को  "शांतिपूर्वक" अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया।

घाटी में राजनीतिक आधार खो रही हैं महबूबा मुफ्ती : भाजपा

मुफ्ती पर हमला करते हुए, भाजपा नेता निर्मल सिंह ने उन्हें हताश और निराश बताया क्योंकि उन्होंने राजनीतिक आधार खो दिया है । उन्होंने कहा, 'अगर वह सोचती है कि वह हमें ब्लैकमेल कर सकती है तो उसे यह समझने की जरूरत है कि यह मोदी का भारत है। वे दिन चले गए और अब हमें ब्लैकमेल नहीं किया जाएगा । ”केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह के बयान देने वालों के कुछ दुर्भावनापूर्ण इरादे हैं।
पीएम ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा ,“सहिष्णुता हमारी संस्कृति और परंपरा है लेकिन आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस हमारा संकल्प है । उसी संकल्प के साथ भारत और उसके लोग आगे बढ़ रहे हैं। जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनके कुछ दुर्भावनापूर्ण इरादे होते हैं।"

आपको बताते दें कि पिछले साल अक्टूबर में नजरबंदी से रिहा होने के बाद, मुफ्ती ने बार-बार केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का आग्रह किया था । जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के निरसन की दूसरी वर्षगांठ पर, उन्होंने श्रीनगर में यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि हम विरोध करेंगे और सरकार को बाहरी आयामों को संबोधित करने के लिए पाकिस्तान से बात करने के लिए मजबूर करेंगे । 
 

Web Title: dont test our patience mehbooba mufti compares jk with afghanistan situation bjp hits back to her on taliban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे