अहमदाबाद दिल्ली लाए गए दान किये गए फेफड़े, मेरठ के व्यक्ति में किए गए प्रतिरोपित

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:39 IST2021-12-22T22:39:21+5:302021-12-22T22:39:21+5:30

Donated lungs brought to Ahmedabad, Delhi, transplanted in a person from Meerut | अहमदाबाद दिल्ली लाए गए दान किये गए फेफड़े, मेरठ के व्यक्ति में किए गए प्रतिरोपित

अहमदाबाद दिल्ली लाए गए दान किये गए फेफड़े, मेरठ के व्यक्ति में किए गए प्रतिरोपित

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर अहमदाबाद में एक ‘ब्रेन-डेड’ मरीज के फेफड़ों को निकालकर बुधवार को दिल्ली ले जाया गया तथा उन्हें एक अन्य मरीज का जीवन बचाने के लिए उसके शरीर में प्रतिरोपित किया गया। यहां अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त अंगों को हवाई मार्ग और जमीन पर दो हरित गलियारों से ले जाया गया। उन्होंने कहा कि फेफड़ों को मेरठ के 54 वर्षीय एक व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोपित किया गया जो कई वर्षों से ‘क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज’ (सीओपीडी) से पीड़ित है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद में सिविल अस्पताल तथा हवाई अड्डे के बीच हरित गलियारा बनाया गया और उसके बाद अंगों को विमान के जरिये लाया गया। इसके बाद यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बीच एक और हरित गलियारे का निर्माण किया गया। बयान में कहा गया, “फेफड़ों को बिना रुके लाया गया और तीन घंटे में 950 किलोमीटर की दूरी तय की गई।”

मैक्स हेल्थकेयर के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र प्रतिरोपण के महत्व को देखते हुए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया गया। इससे आठ घंटे के भीतर फेफड़ों को प्रतिरोपित किया जा सका।

अस्पताल ने कहा कि अहमदाबाद के 44 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेफड़े दान किये थे जिसे मस्तिष्क में रक्त जमने से ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Donated lungs brought to Ahmedabad, Delhi, transplanted in a person from Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे