ताजमहल का दीदार करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, आगरा के लोग ‘द बीस्ट’ की झलक पाने बेताब, जानिए क्या है मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2020 15:01 IST2020-02-24T15:01:01+5:302020-02-24T15:01:01+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन कार को ‘द बीस्ट’ कहा जाता है। आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन उनके काफिले का हिस्सा होगी। हालांकि जिला अधिकारियों ने ‘बीस्ट’ के बारे में जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा है।

बख्तरबंद वाहन ‘द बीस्ट’ की एक झलक देखने के लिए यहां के निवासी बेताब हो रहे हैं।
Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार आज ही आगरा पहुंचेंगे। आठ इंच मोटी बख्तरबंद दीवार वाली बीस्ट की खिड़कियां बुलेटप्रुफ हैं।
ताजमहल का दीदार करने पहली बार आगरा आने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खास बख्तरबंद वाहन ‘द बीस्ट’ की एक झलक देखने के लिए यहां के निवासी बेताब हो रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन कार को ‘द बीस्ट’ कहा जाता है। आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन उनके काफिले का हिस्सा होगी। हालांकि जिला अधिकारियों ने ‘बीस्ट’ के बारे में जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा है। ट्रंप और उनका परिवार आज ही आगरा पहुंचेंगे।
आठ इंच मोटी बख्तरबंद दीवार वाली बीस्ट की खिड़कियां बुलेटप्रुफ हैं। ताजगंज इलाके में रहने वाले एक छात्र राहुल कुमार ने कहा कि वह बीस्ट की झलक पाने के लिए बेताब है।