जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अहमदाबाद में मेरे से ज्यादा पीएम मोदी के लिए जुटे थे लोग, जब मैंने नाम लिया तो...'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 25, 2020 01:07 PM2020-02-25T13:07:35+5:302020-02-25T13:07:35+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर व्यापक वार्ता हुई है। मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे । दोनों नेताओं के बीच बातचीत का उद्देश्य भारत..अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना है।

Donald Trump says in ahmedabad People were there may be more for you PM Modi | जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अहमदाबाद में मेरे से ज्यादा पीएम मोदी के लिए जुटे थे लोग, जब मैंने नाम लिया तो...'

तस्वीर स्त्रोत- पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया।ट्रंप ने कहा, 'मोटेरा में लाखों लोग मौजूद थे और हजारों अंदर आना चाहते थे।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का आज भारत में दूसरा दिन है। दोनों आज दिल्ली में हैं। हैदराबाद हाउस में ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई है। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कहा, 'मैं इस शानदार स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। मोटेरा में लाखों लोग इकट्ठा थे और आपका नाम लेते ही लोग खुश हो जाते थे, यह बहुत बड़ी बात है।' ट्रंप ने कहा, 'मोटेरा में लाखों लोग मौजूद थे और हजारों अंदर आना चाहते थे। ये सम्मान की बात। मुझसे भी ज्यादा लोग आपके (पीएम मोजी) लिए वहां थे। मैं जब भी आपका जिक्र कर रहा था, वे खुशी से चिल्ला रहे थे। 125 हजार लोग अंदर थे। हर बार जब मैंने आपका नाम लिया, तो उन्होंने बहुत अधिक खुशी दिखाई। यहां लोग आपको प्यार करते हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी बाद में मीडिया को बताएंगे कि दोनों के बीच रक्षा, व्यापार और दूसरे मुद्दों पर क्या बातचीत हुई।

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंधों के बारे में कहा था कि अमेरिका भारत को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ और कुछ शानदार सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर उत्सुक है।

ट्रंप ने कहा था , ‘‘हम अब तक के कुछ श्रेष्ठ उपकरण बनाते हैं: विमान, मिसाइलें, रॉकेट, पोत। हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं। इसमें उन्नत वायु रक्षा प्रणाली और सशस्त्र तथा बिना शस्त्र वाले एरियल व्हीकल शामिल हैं।’’ ट्रंप के उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा। 

Web Title: Donald Trump says in ahmedabad People were there may be more for you PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे