बगदादी, पाकिस्तान, इस्लामिक आतंकवाद, से लेकर ट्रेड डील तक, जानें डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

By पल्लवी कुमारी | Published: February 24, 2020 02:47 PM2020-02-24T14:47:29+5:302020-02-24T14:47:29+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत का पहला दौरा है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी (अमेरिका फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप भी होंगी।

Donald Trump Namaste Trump Motera Stadium full speech here is 10 key point | बगदादी, पाकिस्तान, इस्लामिक आतंकवाद, से लेकर ट्रेड डील तक, जानें डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

बगदादी, पाकिस्तान, इस्लामिक आतंकवाद, से लेकर ट्रेड डील तक, जानें डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें

Highlightsट्रंप ने कहा- कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों देश साथ में मिलकर काम करेंगे। ट्रंप ने अपने भाषण में इसरो के चंद्रयान मिशन का भी जिक्र किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में  'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को तकरीबन 30 मिनट तक संबोधित किया है। इस संबोधन की शुरुआत ट्रंप ने 'नमस्ते' कह कर की। आखिरी में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बहुत-बहुत प्यार दिया। अपने आधे घंटे के संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की। इसके अलावा भारत की एकता और विविधताओं के बारे में कहा। ट्रंप ने आंतकवाद और आईएसआईएस के लीडर बगदादी और आतंकवाद का भी जिक्र किया। आइए जानें डोनाल्ड ट्रंप की 10 बड़ी बातें 

1.  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका भारत को प्यार करता है, भारत की इज्जत करता है और अमेरिका हमेशा भारत का ईमानदार और निष्ठावान दोस्त रहेगा। ट्रंप ने कहा,  5 महीने पहले अमेरिका ने टेक्सास में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम में आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया और आज भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हमारा स्वागत किया है। 

2. ट्रंप ने कहा- भारत की पूरे विश्व में इस बात के लिए तारीफ की जाती है कि यहां लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और यहूदी साथ-साथ प्रार्थना करते हैं। भारत की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है।

3. ट्रंप ने कहा-पीएम मोदी ने 'चाय वाले' के रूप में शुरुआत की, उन्होंने चाय बेचने वाले के रूप में काम किया। हर कोई उनसे प्यार करता है लेकिन मैं आपको यह बताता हूं, वह बहुत सख्त हैं। पीएम मोदी से हर कोई प्यार करता है। वह सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक सफल नेता हैं। उन्होंने एक चाय वाले से देश के सफल नेता तक का सफर तय किया है। 

4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने आईएसआईएस के लीडर दरिंदे बगदादी को मार गिराया है। हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। 

5.  ट्रंप ने कहा- कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। 

6. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम पाकिस्तान के साथ मिलकर सीमा पार आतंकवाद को रोकने की कोशिश करेंगे। हर किसी को अपनी देश की सुरक्षा का हक है। 

7. ट्रंप ने अपने भाषण में इसरो के चंद्रयान मिशन का भी जिक्र किया। उन्होंने अमेरिका और भारत स्पेस में भी दोस्त और पार्टनर बनेंगे। उन्होंने कहा इसरो ने नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बहुत ही बड़ा काम किया है। 

8. ट्रेड डील पर ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए मैं पीएम मोदी के साथ चर्चा करूंगा। लेकिन पीएम मोदी एक टफ निगोशिएटर हैं, फिर भी उनके साथ बातचीत करके हम एक ट्रेड डील की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 

9. ट्रंप ने कहा- कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों देश साथ में मिलकर काम करेंगे। 

10- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- जैसा की महान धार्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि जिस पल मुझे हर इंसान के सामने खड़े होकर उसमें भगवान के दर्शन होते हैं उस पल में मुक्त हो जाता हूं। भारत और अमेरिका में हम ये जानते हैं कि हम किसी बड़े मकसद से पैदा हुए हैं।

Web Title: Donald Trump Namaste Trump Motera Stadium full speech here is 10 key point

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे