डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को भाया गरीब भारतीयों का मुश्किल हालात में भी "मुस्कराते" रहना

By भारती द्विवेदी | Updated: February 21, 2018 13:52 IST2018-02-21T13:36:56+5:302018-02-21T13:52:03+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत के एक हफ्ते के दौरे पर हैं।

Donald Trump Jr praised the poor Indian for smiling in the adverse conditions | डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को भाया गरीब भारतीयों का मुश्किल हालात में भी "मुस्कराते" रहना

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को भाया गरीब भारतीयों का मुश्किल हालात में भी "मुस्कराते" रहना

नई दिल्ली, 21 फरवरी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत एक हफ्ते के दौरे पर हैं। ट्रंप जूनियर यहां गुरुग्राम में अपने लग्‍जीरियस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'ट्रंप टावर्स' को लॉन्‍च करने आए थे। इस टावर का निर्माण ट्रंप की कंपनी  'ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' ने किया है।  

भारत दौरे पर आए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मीडिया से बात करते हुए भारत के लोगों की तारीफ की। ट्रंप जूनियर ने कहा, 'गरीब भारतीय मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहते हैं।' भारतीयों की यही बात उन्होंने बहुत पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोगों का 'स्वभाव' दुनिया के बाकी हिस्सों से बहुत अलग है, जिसकी वजह से वो यहां के लोगों को खास बनाता है. उन्होंने कहा, 'मैं कोई सतही बात नहीं करना चाहता, लेकिन अगर आप यहां के गरीब से गरीब शख्स को भी देखेंगे, तो उसके चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान बनी रहती है.'

जूनियर ट्रंप 23 और 24 फरवरी को होने वाले 'ग्लोबल बिजनेस समिट' के एक सेशन को भी संबोधित करेंगे। कोलकाता, मुंबई और पुणे भी वह जाएंगे। इससे पहले जूनियर ट्रंप की बहन इवांका ट्रंप भी भारत दौरे पर आई थीं। इवांका नवंबर में हैदराबाद में ग्‍लोबल एंटरप्रेन्‍योरशिप समिट में हिस्सा लिया था।  

जूनियर डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे भारत, गुरुग्राम में 'ट्रंप टावर्स' का करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि ट्रंप टॉवर दिल्ली के अलावा पुणे, मुंबई और कोलकाता में भी है।  ट्रंप संगठन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा, "बेहतरीन बनावट, खूबसूरत आंतरिक संरचना का विकल्प और भव्य सुविधाजनक खाली स्थान के साथ हमारा मकसद गुरुग्राम को ट्रंप ब्रांड और लग्जरी लिविंग का सर्वक्षेष्ठ देना है।" 'ट्रंप टावर' में ग्लास लगा मेन गेट, आकर्षक लाइनों और एक भव्य रूप के साथ यह इमारत ट्रंप शैली का प्रतिबिब है। सभी कमरों में फ्लोर से छत तक की खिड़कियां हैं।  हर आवास का एक निजी एलीवेटर है जबकि एक तिहाई आवासों में 22 फीट की डबल ऊंचाई वाले कमरे होंगे।

Web Title: Donald Trump Jr praised the poor Indian for smiling in the adverse conditions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे