डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी प्रचंड जीत की बधाई, कहा- अमेरिका के पिटारे में भारत के लिए बहुत कुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2019 02:14 AM2019-05-24T02:14:48+5:302019-05-24T02:15:41+5:30

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी करने जा रही है

Donald Trump Congratulates PM Modi For "BIG" Election Win | डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी प्रचंड जीत की बधाई, कहा- अमेरिका के पिटारे में भारत के लिए बहुत कुछ

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी प्रचंड जीत की बधाई, कहा- अमेरिका के पिटारे में भारत के लिए बहुत कुछ

Highlightsचुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंशिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा इस बार 2014 से बेहतर प्रदर्शन करके 300 का आंकड़ा पार करने जा रही है ।मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘‘ आपने फकीर की झोली भर दी है । हमने नये भारत के निर्माण के लिये जनादेश मांगा था और लोगों ने हमें इसके लिये आशीर्वाद दिया है ।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बधाई दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा को उनकी बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में दोबारा आने अमेरिका और भारत पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे महत्वपूर्ण कार्य एकसाथ जारी रहेंगे।  ट्रंप ने कहा है कि बहुत अच्छी चीजें हमारे पिटारे में भारत के लिए हैं। 

नरेन्द्र मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं भी आशा करता हूं दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध रहे। ये जीत भारत की जनता की है। 

अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भव्य जीत पर उन्हें बधाई देते हुई भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत करने की दिशा में एकसाथ काम करने की इच्छा जाहिर की। शक्तिशाली सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा, ‘‘ सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष होने के नाते में आज भारतीय लोगों को ऐतिहासिक चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं...इतिहास के सबसे बडे़ लोकतांत्रिक चुनाव।’’

सांसद टॉम सौउजी ने कहा कि भारत और अमेरिका के लिए अगले 50 वर्ष काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। सौउजी ने कहा, ‘‘ दोबारा चुने जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं’’ कई विश्व नेताओं ने मोदी को आम चुनावों में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और उनके साथ द्विपक्षीय बातचीत करने का संकल्प भी लिया।

इस बीच अमेरिका में बसे भारतीय भी कई जगह मोदी की जीत का जश्न मनाते दिखे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी करने जा रही है। 

Web Title: Donald Trump Congratulates PM Modi For "BIG" Election Win