चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर डोमिनिका उच्च न्यायालय में सुनवाई स्थगित

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:46 IST2021-06-03T23:46:07+5:302021-06-03T23:46:07+5:30

Dominica High Court adjourns hearing on Choksi's habeas corpus petition | चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर डोमिनिका उच्च न्यायालय में सुनवाई स्थगित

चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर डोमिनिका उच्च न्यायालय में सुनवाई स्थगित

नयी दिल्ली, तीन जून डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी।

स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठान एंटीगुआ न्यूज रूम ने बताया कि न्यायमूर्ति बर्नी स्टीफेंसन दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेंगे।

मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। उस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह रोसेयू स्थित उच्च न्यायालय की इमारत के सामने प्रदर्शन कर रहा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं। वे मामले की सच्चाई बताने की मांग कर रहे थे।

कई तख्तियों पर लिखा था, ‘‘चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?’’

उच्च न्यायालय चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

चोकसी हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dominica High Court adjourns hearing on Choksi's habeas corpus petition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे