केंद्रपाड़ा (ओडिशा), 16 दिसंबर ओडिशा में भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान और गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में बृहस्पतिवार को डॉल्फिन की वार्षिक गणना शुरू हो गई।
वन अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन चलने वाली गणना में नौ टीमें लगी हैं जिनमें करीब 40 वन्यजीव विशेषज्ञ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हर टीम के पास दूरबीन, जीपीएस सेट, रेंजफाइंडर और डेटा रिकॉर्डिंग शीट हैं, ताकि इन प्रजातियों की गणना में कोई खामी न रहे।
गणना कर्मी गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य, धामरा तट और भितरकणिका, हुकीटोला, पारादीप और कुजंग तट के मुहाने को कवर कर रहे हैं।
वर्ष 2018 में 307 डॉल्फिन देखी गई थीं लेकिन इनकी संख्या 2019 में घटकर 126 रह गई थी। वहीं 2020 में इनकी संख्या और गिरकर 62 रह गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।