लाइव न्यूज़ :

डॉलर तस्करी मामला : विजयन का आरोप, भाजपा-कांग्रेस का अभियान चला रहा है सीमा शुल्क विभाग

By भाषा | Updated: March 6, 2021 21:33 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि, छह मार्च डॉलर तस्करी के सिलसिले में माकपा नेताओं के विरूद्ध सीमा शुल्क विभाग की जांच को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी की आलोचना की और उसपर राज्य में भाजपा-कांग्रेस का अभियान चलाने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने एक दिन पहले ही दावा किया कि मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन और कुछ अन्य मंत्रियों के खिलाफ ‘डॉलर’ तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है और इसमें संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी/अधिकारी भी शामिल हैं। इस दावे पर विजयन ने कहा कि एजेंसी इस मामले में राज्य मंत्रिमंडल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

केरल उच्च न्यायालय में शुक्रवार को दाखिल बयान में सीमा शुल्क विभाग ने कहा, ‘‘उसने (सुरेश) स्पष्ट रूप से कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री और माननीय विधानसभा अध्यक्ष के इशारे पर वाणिज्य दूतावास की मदद से विदेशी मुद्रा की तस्करी की जा रही थी।’’

इन आरोपों पर विजयन ने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए सीमा शुल्क विभाग ने उनकी हिरासत में मौजूद सुरेश की मानसिक स्थिति का फायदा उठाया है।

सीआरपीसी की धारा 164 और सीमा शुल्क कानून की धारा 108 के तहत कोच्चि की अदालत में सुरेश द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए विजयन ने कहा, जांच एजेंसी बिना साक्ष्य के काम नहीं कर सकती। यह भूलकर, सीमा शुल्क विभाग ने (उच्च न्यायालय को रिपोर्ट) राजनीतिक बयान की तरह दिया है।’’

माकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं केन्द्रीय जांच एजेंसियां राज्य सरकारों के खिलाफ अपना हमला तेज कर रही हैं। उन्होंने वाममोर्चा सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और भाजपा तथा कांग्रेस के एजेंडे को लागू कर रही हैं।’’

इस संदर्भ में उन्होंने सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोना तस्करी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) की जांच का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे केआईआईएफबी को बर्बाद करना चाहते हैं, जो पूरे देश के समक्ष विकास का विकल्प बनकर उभरा है।’’

मुख्यमंत्री ने डॉलर तस्करी मामले में अदालत को बयान सौंपने वाले सीमा शुल्क (निषेध) आयुक्त सुमित कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि एक शीर्ष अधिकारी ‘‘जो उच्च न्यायालय में इस मामले में पक्ष भी नहीं है, उसने वाममोर्चा सरकार, उसके मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष की छवि खराब करने के लिए अदालत में बयान दाखिल किया है।’’

सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोना तस्करी मामले में माकपा के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन की पत्नी विनोदिनी बालाकृष्णन को 10 मार्च को एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किए जाने के बाद जांच एजेंसी और सत्तारूढ़ माकपा के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है।

इस संदर्भ में विनोदिनी ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है जबकि सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उनसे अगले सप्ताह जांच दल के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

विनोदिनी ने कथित तौर पर यूनिटैक कंपनी के मालिक संतोष इयप्पन द्वारा यूएई वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को तोहफे में दिये गए एक महंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इस कंपनी को राज्य सरकार की लाइफ मिशन परियोजना के तहत वडक्कनचेरी में गरीबों के लिये फ्लैट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सीमा शुल्क अधिकारी कथित तौर पर जानना चाहते हैं इयप्पन ने जो फोन वाणिज्य दूतावास के अधिकारी को दिया, वह विनोदिनी तक कैसे पहुंचा।

विनोदिनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

इससे पहले सीमाशुल्क विभाग ने यूनिटैक बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक इयप्पन को डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।

सीमा शुल्क विभाग के विधानसभा अध्यक्ष श्रीरामकृष्णन को जांच दल के समक्ष पूछताछ के लिये 12 मार्च को उपस्थित होने का नोटिस जारी किये जाने के एक दिन बाद माकपा ने शनिवार को कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में सीमा शुल्क विभाग के कार्यालयों तक मार्च निकाला।

माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा नीत केंद्र सरकार के औजार की तरह काम कर रही हैं।

डॉलर मामला तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व वित्त प्रमुख के ओमान के मस्कट में कथित तौर पर एक लाख नब्बे हजार अमेरिकी डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) की तस्करी से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः 15 साल बाद वापसी करते हुए 58वां लिस्ट ए शतक जड़ा, किंग कोहली का जलवा, 101 गेंद, 131 रन, 14 चौके और 3 छक्के

क्रिकेटरोहित शर्मा धमाका, 9वां 150 से अधिक रनों का स्कोर, डेविड वार्नर के साथ नंबर-1, सिक्किम के कप्तान लि योंग ने कहा-हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन, महान क्रिकेटर के साथ मैदान पर उतरे

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

क्राइम अलर्टटायर फटने के बाद डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में गई सरकारी बस, सामने से आ रहे वाहनों से टक्कर, 7 मरे

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?

भारत अधिक खबरें

भारतअटल जयंती पर सुशासन का भव्य संदेश, पंचकूला बना साक्षी, मुख्यमंत्री सैनी ने नए अंदाज में दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

भारतकौन हैं महादेव जानकर?, कांग्रेस ने महानगर पालिका और जिला परिषद चुनावों के लिए किया गठजोड़, कौन कितने सीट पर लड़ेगा

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषदों और नगर पंचायतों के सीधे निर्वाचित प्रमुखों को मतदान का अधिकार, मंत्रिमंडल ने कानून संशोधन की दी मंजूरी

भारतपूजा पाल का जिक्र कर सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले– बेटी को हर हाल में मिलेगा न्याय

भारतनगर निकाय चुनाव 2026ः प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और अन्य मीडिया में विज्ञापनों पर रोक, चुनाव आयुक्त की घोषणा