डॉलर तस्करी मामला : एलडीएफ ने केरल में सीमा शुल्क कार्यालयों तक प्रदर्शन मार्च निकाला

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:29 IST2021-03-06T16:29:03+5:302021-03-06T16:29:03+5:30

Dollar smuggling case: LDF marches to customs offices in Kerala | डॉलर तस्करी मामला : एलडीएफ ने केरल में सीमा शुल्क कार्यालयों तक प्रदर्शन मार्च निकाला

डॉलर तस्करी मामला : एलडीएफ ने केरल में सीमा शुल्क कार्यालयों तक प्रदर्शन मार्च निकाला

कोच्चि, छह मार्च केरल में डॉलर तस्करी के सिलसिले में अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की जांच को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए सत्तारूढ़ एलडीएफ ने शनिवार को राज्य में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालयों की तरफ मार्च निकाला।

माकपा नीत गठबंधन द्वारा राजनीतिक रूप से निशाना बनाने का गंभीर संज्ञान लेते हुए सीमा शुल्क विभाग ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक दल जांच एजेंसी को धमकाने का प्रयास कर रहा है] लेकिन स्पष्ट किया कि इससे कुछ होने वाला नहीं है।

सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘एक राजनीतिक दल धमकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।’’

उन्होंने एलडीएफ के नोटिस को साझा किया, जिसमें राज्य में सीमा शुल्क कार्यालयों की तरफ मार्च करने की घोषणा की गई है।

सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने डॉलर तस्करी में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन और कुछ मंत्रियों के खिलाफ ‘स्तब्धकारी खुलासे’ किए हैं। इसके बाद राज्य में राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया।

कोच्चि, तिरूवनंतपुरम और कोझिकोड में शनिवार को सीमा शुल्क कार्यालयों की तरफ मार्च निकालते हुए माकपा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा नीत केंद्र सरकार के राजनीतिक उपकरण की तरह काम कर रही हैं।

वामपंथी दलों ने आरोप लगाए कि केंद्रीय एजेंसियां राज्य में चुनाव के समय निराधार आरोप लगाकर उनके नेताओं की छवि ‘खराब’ करने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग राज्य में भाजपा और कांग्रेस के लिए दुष्प्रचार की मशीनरी बन गया है।

माकपा पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ‘‘राज्य के लोगों को मूर्ख बनाने’’ का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dollar smuggling case: LDF marches to customs offices in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे