पंजाब में कुत्ते को राइफल से गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:23 IST2021-05-05T21:23:54+5:302021-05-05T21:23:54+5:30

Dog shot with rifle in Punjab, accused arrested | पंजाब में कुत्ते को राइफल से गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

पंजाब में कुत्ते को राइफल से गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, पांच मई पंजाब के पटियाला जिले में एक व्यक्ति को कुत्ते की कथित रूप से राइफल से गोली मार जान लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार को दुत्ताल गांव में हुई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ‘पेटा’ से शिकायत प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो भी पुलिस के साथ साझा किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पतरन तहसील के खासपुर गांव निवासी तरनजोत सिंह के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि सिंह के पास से एक राइफल और दो खोखे बरामद हुए हैं।

सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पागल कुत्ता था और पहले वह दूसरे कुत्ते को काट चुका है।

सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुत्ते की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dog shot with rifle in Punjab, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे