"क्या अरुण गोयल की मंशा भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की है?", कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के अचानक इस्तीफे पर दागे 3 सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 10, 2024 11:08 AM2024-03-10T11:08:52+5:302024-03-10T11:15:22+5:30

देश की सबसे विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले अरुण गोयल को लेकर कई सवाल उठाते हुए उनकी मंशा को लेकर भारी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

"Does Arun Goyal also intend to contest elections on BJP ticket", Congress raised 3 questions on the sudden resignation of the Election Commissioner before the Lok Sabha elections | "क्या अरुण गोयल की मंशा भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की है?", कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के अचानक इस्तीफे पर दागे 3 सवाल

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले अरुण गोयल को लेकर उठाया सवालजयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार हर दिन 'लोकतांत्रिक संस्थानों' पर लगातार प्रहार कर रही हैरमेश ने पूछा, क्या गोयल भी कलकत्ता हाईकोर्ट के जज की तरह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं

नई दिल्ली: देश की सबसे विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले अरुण गोयल को लेकर कई सवाल उठाते हुए उनकी मंशा को लेकर भारी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे को लेकर तीन गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार हर दिन 'लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों' पर लगातार प्रहार कर रही है।

कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने वीवीपीएटी मुद्दे पर पिछले आठ महीनों से इंडिया गठबंधन को समय न देने के लिए चुनाव आयोग पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हेरफेर (ईवीएम) को रोकने के लिए हमारा आयोग से मिलना बहुत जरूरी है लेकिन चुनाव आयोग हमें उसके लिए समय नहीं दे रहा है।

इसके साथ उन्होंने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले अरुण गोयल की मंशा पर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश ने तीन सवाल खड़ा किया है।

कांग्रेस नेता ने पूछा, "क्या अरुण गोयल ने वास्तव में मुख्य चुनाव आयुक्त या मोदी सरकार के साथ मतभेदों के मुद्दों पर इस्तीफा दिया है?"

उन्होंने दूसरा सवाल किया, "या अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के पद से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है?"

जयराम रमेश ने आखिरी और तीसरा सवाल करते हुए कहा, "या अरुण गोयल भी कुछ दिन पहले कलकत्ता हाईकोर्ट के जज की तरह भाजपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया है?"

मालूम हो कि अरुण गोयल ने बीते शनिवार को चुनाव आयुक्त के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण कई तरह की अलटकलें लग रही हैं। अरुण गोयल का इस्तीफा 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले आया है। कानून मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार अरुण गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार से स्वीकार कर लिया है।

हालांकि गोयल के इस्तीफे के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनके आयोग में विभिन्न मुद्दों पर मतभेद थे। इस बीच, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।

Web Title: "Does Arun Goyal also intend to contest elections on BJP ticket", Congress raised 3 questions on the sudden resignation of the Election Commissioner before the Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे