शहडोल में हुई शिशुओं की मौत के मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं पाई गई: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 6, 2020 00:17 IST2020-12-06T00:17:28+5:302020-12-06T00:17:28+5:30

Doctors 'fault' was not found in the death of infants in Shahdol: report | शहडोल में हुई शिशुओं की मौत के मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं पाई गई: रिपोर्ट

शहडोल में हुई शिशुओं की मौत के मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं पाई गई: रिपोर्ट

भोपाल/ शहडोल, पांच दिसंबर मध्य प्रदेश में शहडोल के जिला अस्पताल में आठ दिनों की अवधि में 11 शिशुओं की मौत के मामले में हुई जांच में पाया गया है कि इस मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए सबसे अधिक उम्र के बच्चे की आयु सात महीने जबकि एक नवजात शिशु मात्र दो दिन का था।

अधिकारियों ने बताया कि इन शिशुओं की मृत्यु जिला अस्पताल में 27 नवंबर से चार दिसंबर के बीच हुई।

चौधरी ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच कराये जाने के आदेश दिए थे और उनकी रिपोर्ट में पाया गया कि अस्पताल के डॉक्टरों की इसमें कोई गलती नहीं थी।

उन्होंने कहा कि शहडोल के जिला अस्पताल में सुविधाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctors 'fault' was not found in the death of infants in Shahdol: report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे