चिकित्सक ने छोटे भाई को गोली मारी

By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:37 IST2021-02-01T15:37:15+5:302021-02-01T15:37:15+5:30

Doctor shot younger brother | चिकित्सक ने छोटे भाई को गोली मारी

चिकित्सक ने छोटे भाई को गोली मारी

फतेहपुर (उप्र), एक फरवरी शहर कोतवाली क्षेत्र के गौतम नगर इलाके में रविवार की रात एक चिकित्सक ने अपने छोटे भाई को कथित रूप से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे मामूली विवाद के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक आलोक कुमार ने अपने छोटे भाई मयंक (30) को कथित रूप से लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायल मयंक को बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल सहित आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor shot younger brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे