मोबाइल फोन का उपयोग न करें, जो कोई भी करेगा वह अपने भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार, माओवादियों का धमकी भरा संदेश

By भाषा | Updated: December 12, 2019 18:41 IST2019-12-12T18:41:39+5:302019-12-12T18:41:39+5:30

अधिकारी ने बताया कि अरपदर गांव की एक दीवार पर यह धमकी भरा संदेश सीपीआई (माओवादी) की तरफ से अंद्रापल्ली पंचायत के निवासियों के लिए लिखा गया था। संदेश में लिखा था, "कृपया मोबाइल फोन का उपयोग न करें। बिना हमारी अनुमति के फोन कॉल न करें। जो कोई भी फोन करेगा वह अपने भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार होगा।’’

Do not use mobile phones, whoever will be responsible for their own destiny, threatening message from Maoists | मोबाइल फोन का उपयोग न करें, जो कोई भी करेगा वह अपने भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार, माओवादियों का धमकी भरा संदेश

लिस को संदेह है कि यह धमकी लोगों को डराने के लिए दी गई है जिससे लोग माओवादी का पता सुरक्षा बलों को ना दें।

Highlightsजिला अपर पुलिस अधीक्षक यू सी नायक ने कहा, ‘‘हमें धमकी भरे संदेश की जानकारी मिली है। हमारी टीम मोबाइल फोन के उपयोग की मना करने वाली इस धमकी के पीछे का सच पता लगाएगी।

ओडिशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों ने एक दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखकर लोगों को उनकी अनुमति के बिना मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरपदर गांव की एक दीवार पर यह धमकी भरा संदेश सीपीआई (माओवादी) की तरफ से अंद्रापल्ली पंचायत के निवासियों के लिए लिखा गया था। संदेश में लिखा था, "कृपया मोबाइल फोन का उपयोग न करें। बिना हमारी अनुमति के फोन कॉल न करें। जो कोई भी फोन करेगा वह अपने भाग्य के लिए खुद जिम्मेदार होगा।’’

जिला अपर पुलिस अधीक्षक यू सी नायक ने कहा, ‘‘हमें धमकी भरे संदेश की जानकारी मिली है। हमारी टीम मोबाइल फोन के उपयोग की मना करने वाली इस धमकी के पीछे का सच पता लगाएगी।’’ पुलिस को संदेह है कि यह धमकी लोगों को डराने के लिए दी गई है जिससे लोग माओवादी का पता सुरक्षा बलों को ना दें।

माओवादीयों ने पहले भी इलाके में फोन का उपयोग करने से मना करने के संदेशों वाले पर्चे बांटे थे। सूत्रों के अनुसार माओवादियों ने मोबाइल फोन मिलने पर कुछ स्थानीय युवाओं को मारा था। 

Web Title: Do not use mobile phones, whoever will be responsible for their own destiny, threatening message from Maoists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे