पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक ने थट्टाचावाडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी ने इस चुनाव में विपक्षी एआईएनआरसी को शिकस्त दी है।
द्रमुक प्रत्याशी के. वेंकटेसन विजयी घोषित किये गये हैं। उन्हें 10,906 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईएनआरसी के पी. नेडुंजेलियन को 9,367 मत मिले हैं।
आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई अदालत द्वारा मौजूदा एआईएनआरसी विधायक अशोक आनंद को दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। इस जीत से संघ शासित प्रदेश में विधानसभा में द्रमुक को मजबूती मिली है।