तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई को डीएमके ने भेजा 500 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2023 21:59 IST2023-04-16T21:53:32+5:302023-04-16T21:59:19+5:30

तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके ने राज्य भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई को पार्टी की छवि खराब करने और झूठा आरोप लगाने के आरोप में 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।

DMK sends Rs 500 crore defamation notice to Tamil Nadu BJP chief K Annamalai | तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई को डीएमके ने भेजा 500 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस

फाइल फोटो

Highlightsतमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई को डीएमके ने भेजा 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस डीएमके का आरोप है कि अन्नामलाई ने पार्टी की छवि को खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाये हैंडीएमके 48 घंटों में आरोप वापस नहीं लेने पर अन्नामलाई पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई को सत्ताधारी डीएमके ने 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। डीएमके ने अन्नामलाई को यह नोटिस उनके द्वारा खोली गई 'डीएमके फाइलें' के एक दिन बाद भेजा है। जिसमें अन्नामलाई ने बीते शनिवार को डीएमके के परिवार के सदस्यों, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक किया था।

इस संबंध में अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजते हुए डीएमके सचिव आरएस भारती ने कहा कि अन्नामलाई ने बेहद आपत्तिजनक तरीके से डीएमके और उसके नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। इसलिए उन्हें बतौर हर्जाना 500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है।

पार्टी की ओर से भेजी गई नोटिस में भाजपा प्रमुख अन्नामलाई से मांग की गई है कि वो अपने इस कार्य के लिए मांफी मांगे और डीएमके पर लगाये सभी आरोपों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फौरन हटाएं। नोटिस में कहा गया है कि अगर के अन्नामलाई नोटिस मिलने के 48 घंटों के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर आपराधिक प्रक्रियाओं के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

डीएमके की ओर से अन्नामलाई को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा लगाये गये सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स नाम से जो 15 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है। उसमें लगाये सारे आरोप गलत हैं, किसी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। निराधारा आरोप पार्टी के लिए बेहद अपमानजनक और अन्नामलाई की काल्पना से लगाये गये हैं।

भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई पर नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने झूठे आरोपों में डीएमके से संबंधित कुछ संपत्तियों के मूल्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है, वहां उन्होंने कई ऐसी अन्य संपत्तियों को अपने आरोप में शामिल किया है, जो पार्टी से संबंधित नहीं हैं। अन्नामलाई झूठा आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी के पास 1408.94 करोड़ की संपत्ति है।

डीएमके ने अन्नामलाई द्वारा पार्टी के स्वामित्व वाले स्कूलों और कॉलेजों पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए नोटिस में कहा है कि डीएमके की जितनी भी संपत्ति या ऋण संबंधी दस्तावेज आयकर विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के पास पहले से हैं । अगर पार्टी ने किसी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी छिपाई होती तो वे अवश्य एक्शन लेते। अन्नामलाई द्वारा लगाये गये यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं कि डीएमके के स्कूलों की कीमत 3474.18 करोड़ है और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कीमत 34, 184.71 करोड़ है।

Web Title: DMK sends Rs 500 crore defamation notice to Tamil Nadu BJP chief K Annamalai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे