द्रमुक सांसद बालू की जांच में संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Published: April 14, 2021 03:35 PM2021-04-14T15:35:15+5:302021-04-14T15:35:15+5:30

DMK MP Balu's investigation confirmed the infection | द्रमुक सांसद बालू की जांच में संक्रमण की पुष्टि

द्रमुक सांसद बालू की जांच में संक्रमण की पुष्टि

चेन्नई, 14 अप्रैल वरिष्ठ द्रमुक नेता और पार्टी के लोकसभा सदस्य टी आर बालू की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह ठीक हैं। उनके बेटे ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बालू, कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।

बालू के बेटे टी आर बी राजा ने ट्वीट किया, “मेरे पिता टी आर बालू की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।”

राजा ने कहा कि उनके पिता ने कोविड टीके की पहली खुराक ली थी और द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन ने दोनों खुराक ली है।

उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान अपने पिता के संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच कराने और पूरी ऐहतियात बरतने का अनुरोध किया है।

एक अन्य ट्वीट में राजा ने कहा कि टीका जरूरी है लेकिन और काम करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK MP Balu's investigation confirmed the infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे