डीजेबी ने उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में अधिकारी को निलंबित किया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 00:52 IST2021-09-10T00:52:47+5:302021-09-10T00:52:47+5:30

डीजेबी ने उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में अधिकारी को निलंबित किया
नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बृहस्पतिवार को मयूर विहार स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी को उपभोक्ता के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया।
पेशे से पत्रकार उक्त उपभोक्ता ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो साझा किया था और डीजेबी के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा से इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।
उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि कर्मचारी उनके पानी के बिल को ठीक करने के अनुरोध पर कार्रवाई नहीं कर रहे।
चड्ढा ने कहा कि अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘हमारा प्रयास दिल्ली जल बोर्ड में शिकायत निवारण को प्रभावी बनाने का है। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया है और संबंधित अधिकारी को जांच होने तक निलंबित करने सहित आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।