प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर ‘दिवाली मिलन’ का आयोजन

By भाषा | Updated: November 13, 2021 00:27 IST2021-11-13T00:27:43+5:302021-11-13T00:27:43+5:30

'Diwali Milan' organized at Prime Minister Modi's residence | प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर ‘दिवाली मिलन’ का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर ‘दिवाली मिलन’ का आयोजन

नयी दिल्ली, 12 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के प्रकोप के बाद समाज एवं शासन में आये सकारात्मक बदलावों पर शुक्रवार को प्रकाश डाला और कहा कि इसने लोगों को अधिक लचीला बना दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी ने ये टिप्पणी अपने आवास पर आयोजित 'दिवाली मिलन' के अवसर पर पीएमओ के अधिकारियों के साथ बातचीत में की।

बयान के अनुसार, 2047 और उससे आगे के लिए राष्ट्र की मजबूत नींव रखने की दिशा में इस दशक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी पूरी क्षमता से और साथ साथ मिलकर काम करना चाहिए और देश को और अधिक ऊंचाइयां प्राप्त करने में मदद करनी चाहिए।

महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने रेखांकित किया कि कैसे देश ने ऐसे साझा दुश्मन से लड़ने में एकता और भाईचारे का प्रदर्शन किया है, जिसका कोई स्वरूप नहीं है।

बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने महामारी के परिणामस्वरूप समाज और शासन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों ने समाज को अधिक लचीला बना दिया है।’’

उन्होंने कहा कि कठिन समय अक्सर लोगों, प्रक्रियाओं और संस्थानों के बीच निहित क्षमता का एहसास कराता है। उन्होंने पीएमओ के अधिकारियों से इस भावना से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Diwali Milan' organized at Prime Minister Modi's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे