लाइव न्यूज़ :

इस दीवाली बनें स्मार्ट बायर्स और करें स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग, इन 5 चीजों पर मिलेगें शानदार ऑफर्स

By मेघना वर्मा | Updated: October 24, 2018 11:09 IST

दीवाली के दिन बहुत से लोग घर के सामान भी खरीदते हैं। जैसे मिक्सर ग्राइंडर, वॉटर प्योरिफायर्स, इंडक्शन आदि जैसी चीजें आप दीवाली के समय खरीद सकती हैं।

Open in App

फेस्टिवल का असली मजा दोस्तों और परिवार वालों के साथ ही आता है। इस सभी फेस्टिवल में सबसे ज्यादा जिस त्योहार की धूम होती है वो है दीवाली। इस साल 7 अक्टूबर को पड़ने वाली इस दीवाली में भी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मानते दिखाई देंगे। दीवली पर जश्न के साथ एक और चीज होती है वो है शॉपिंग। वहीं आज के समय में लोग बाजार ना जाकर ऑनलाइन शॉपिंग करना ही प्रिफर करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता हो कि किन चीजों की शॉपिंग ऑनलाइन करें जो आपके पैसे भी बचाएं। 

इस दीवाली भी लोग मिठाईयों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती के अलावा बहुत तरह की शॉपिंग करेंगे। कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदेगा तो कोई घर के लिए अप्लाइंसेस, कोई कपड़े खरीदेगा तो कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दीवाली धमाका के चलते भतेरे ऑफर्स दिए जाएंगे। आप चाहें तो इनकी खरीददारी ऑनलाइन कर सकते हैं। 

इन चीजों पर मिलेंगे बम्पर ऑफर

1. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

आम दिनों में या आम बाजारों से अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम के खरीदने जाएंगे तो आपको ये एमआरपी के दामों पर ही मिलेंगे। मगर इस दीवाली आप इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स की खरीददारी ऑन लाइन कर सकते हैं। मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट्स के साथ हेडफोन, स्पीकर्स और प्रिंटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर भारी छूट दी जाएगी जिसे आप ऑन लाइन खरीद सकते हैं। 

2. होम अप्लाइंस

दीवाली के दिन बहुत से लोग घर के सामान भी खरीदते हैं। जैसे मिक्सर ग्राइंडर, वॉटर प्योरिफायर्स, इंडक्शन आदि जैसी चीजें आप दीवाली के समय खरीद सकती हैं। होम अप्लाइंस पर भी ऑफर आएंगे। आप इस दीवाली भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, एसी आदि खरीद सकते हैं। 

3. किचन यूटेन्सिल्स

दीवाली के समय लोग किचन यूटेन्सिल्स भी खरीदते हैं। इसमें नॉन स्टिक पैन, पॉट्स, कढ़ाई और कई तरह के सेट्स आप इस दीवाली खरीद सकते हैं। आप चाहें तो बॉटल, कॉफी मग्स और रसोई के अलग-अलग सामान भी आप इस दीवाली ऑन लाइन ऑफर्स के चलते  सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

4. कपड़ें

अगर आप फैशन ट्रेंड और ट्रेंडी कपड़ो के शौकीन है तो आप इस दीवाली ऑनलाइन कपड़े खरीद सकते हैं। इस दीवाली कपड़ो पर भी भारी छूट मिलेगी। इस दीवाली ऑफर में आप ब्रांडेड कपड़ों को काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। अगर आपको ये चिंता है कि आपके फिटिंग में कोई गड़बड़ी होती है तो फिकर ना करिए आप आसानी से रिटर्न या इसे एक्सचेंज कर सकते हैं। 

5. पर्सनल ग्रूमिंग

शेवर्स, ट्रिमर, हेयर ड्रायर्स, स्ट्रेटनर जैसी चीजें भी आप इस दीवाली ऑन लाइन सस्ते और अच्छे दामों में खरीद सकते हैं। सिर्फ यही नहीं शैम्पू और लोशन जैसी चीजें भी आपको दीवाली पर अच्छे ऑफर्स और सस्ते दामों में मिल जाएंगी। 

टॅग्स :दिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारतDelhi: दिवाली की रात दिल्ली में रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, आग लगने के 269 फोन आए

भारतभगवान श्री राम मर्यादा का पालन करना सिखाएं और अन्याय से लड़ने की शक्ति दी, ऑपरेशन सिंदूर पर जवान ने किया, पीएम मोदी ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट