मप्र के पन्ना जिले में जिला खाद्य अधिकारी और लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:56 IST2021-10-01T17:56:10+5:302021-10-01T17:56:10+5:30

मप्र के पन्ना जिले में जिला खाद्य अधिकारी और लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
(दूसरे पैरा में रिश्वत की रकम के साथ)
पन्ना (मप्र), एक अक्टूबर मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस सागर के दस्ते ने शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) देने के बदले में पन्ना जिले के खाद्य अधिकारी और एक लिपिक को क्रमश: एक लाख 25 हजार और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि ध्रुव कुमार लोधी की शिकायत पर पन्ना के जिला खाद्य अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव को एक लाख 25 हजार और लिपिक महेश गंगेले को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप के लिये एनओसी जारी करने के बदले लोधी से पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लोधी इससे पूर्व रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर श्रीवास्तव को एक लाख 80 हजार रुपए तथा गंगेले को 30 हजार रुपए दे चुका था।
खेड़े ने बताया कि शिकायत पर योजना बनाकर लोधी को रिश्वत की रकम के साथ श्रीवास्तव और गंगेले के पास भेजा गया। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों आरोपियों को जिला खाद्य अधिकारी के कार्यालय में लोधी से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।