पायल कपाड़िया की फिल्म कान उत्सव में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में शामिल

By भाषा | Published: June 8, 2021 05:49 PM2021-06-08T17:49:10+5:302021-06-08T17:49:10+5:30

Directors join Fortnite section at Payal Kapadia's film Cannes festival | पायल कपाड़िया की फिल्म कान उत्सव में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में शामिल

पायल कपाड़िया की फिल्म कान उत्सव में डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में शामिल

नयी दिल्ली, आठ जून भारतीय फिल्मकार पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ‘‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’’ को साल 2021 के कान फिल्म उत्सव में ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ सेक्शन के एक भाग के रूप में चुना गया है। आयोजकों ने मंगलवार को यह घोषणा की।

फोर्टनाइट सेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसके अलावा अन्य 24 फीचर फिल्मों में जोआना हॉग की ‘‘ द सोवेनिर पार्ट दो’’, क्लियो बर्नार्ड की ‘‘अली एंड अवा’’, पिएत्रो मार्सेलो, एलिस रोचवाचर और फ्रांसेस्को मुंजी की फिल्म ‘‘फ्यूचुरा’’ और हैदर रशीद की ‘‘यूरोपा’’ शामिल हैं।

कपाड़िया ने अपना समय मुंबई और पेरिस में बिताया है और वह अपनी लघु फिल्म ‘‘आफ्टरनून क्लाउड्स’’ को 2017 के संस्करण में ले जाने के बाद इस प्रतिष्ठित यूरोपीय फिल्म उत्सव में लौट रही है। फीचर फिल्म ‘‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’’ को जुलाई में ‘मार्सिले फेस्टिवल ऑफ डॉक्यूमेंट्री फिल्म’ में दिखाया जायेगा।

कपाड़िया ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से फिल्म निर्देशन की पढ़ाई की है।

कान फिल्म उत्सव इस साल छह से 17 जुलाई तक होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directors join Fortnite section at Payal Kapadia's film Cannes festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे