DGCA ने मानसून के मद्देनजर एयरलाइंस के लिए 'एयर सेफ्टी सर्कुलर' जारी किया
By भाषा | Updated: July 2, 2019 19:32 IST2019-07-02T19:32:42+5:302019-07-02T19:32:42+5:30
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं की जांच कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाओं के मद्देनजर नियामक एयरलाइनों को कुछ दिशा-निर्देश जारी करेगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी एक विमान 30 जून को मंगलुरू हवाईअड्डे पर लैंडिंग के बाद फिसल गया था और नरम मैदान में फंस गया था।
नागर विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की कई घटनाओं के मद्देनजर एयरलाइनों को सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी करेगी। पिछले दो दिनों में कम से कम दो घटनाओं में खराब मौसम के बीच कमर्शियल विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर फिसल गए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं की जांच कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाओं के मद्देनजर नियामक एयरलाइनों को कुछ दिशा-निर्देश जारी करेगा।
Director General of Civil Aviation (DGCA) has issued an 'Air Safety Circular' for airlines in wake of the monsoon season. pic.twitter.com/mh8hxKzebK
— ANI (@ANI) July 2, 2019
गौरतलब है कि एक जुलाई को जयपुर से उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद मुख्य रनवे पर फिसल गया। 30 जून को भोपाल से स्पाइसजेट का एक अन्य विमान भारी बारिश और तेज हवा के कारण सूरत हवाईअड्डे पर रनवे से फिसल गया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी एक विमान 30 जून को मंगलुरू हवाईअड्डे पर लैंडिंग के बाद फिसल गया था और नरम मैदान में फंस गया था।